Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » अस्थाई पुल पर पुलिस की ढाल बनकर पहरा दे रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता और रोड सेफ्टी क्लब

अस्थाई पुल पर पुलिस की ढाल बनकर पहरा दे रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता और रोड सेफ्टी क्लब

एस.एस.पी. ने सराहे स्थानीय लोगों व रोड सेफटी क्लब बद्दी के प्रयास –
मोहित चावला पुल का निरीक्षण के दौरान हुए मीडिया से रु-ब-रु –
बोले-समाज की सहभागिता से ही चलता है शासन व प्रशासन तथा देश –
बद्दी/अंकुश नेगी : बद्दी में बाढ़ से उत्पन्न हुई विपदा और आपदा में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य मामलों में निस्वार्थ जुटे हुए ग्रामीणों व संस्थाओं के प्रयासों को बद्दी के एस.एस.पी. मोहित चावला ने सराहा है। उन्होंने कहा कि जब भी देश व समाज में किसी भी प्रकार संकट आता है तो स्थानीय लोगों की मदद से ही उस पर काबू पाया जाता है। उन्होंने यह शब्द बददी के अस्थाई पुल का अपनी टीम सहित निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों क साथ अनौपचारिक बातचीत में कहे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी अस्थाई पुल पर दिन रात डटे हुए हैं और ट्रैफिक संभाल रहे हैं, वहीं हमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके लिए पुलिस उनकी आभारी है। उन्होंने रोड सेफटी क्लब बद्दी की टीम की भी सराहना करते हुए कहा कि समाज को ऐसे संगठनों की बहुत जरुरत है जो कि यातायात चालकों को जागरुक कर उनको उनकी जिम्मेदारी बताए। उन्होंने मौके पर पुलिस की ढ़ाल बनकर बखूबी ट्रैफिक संभाल रहे रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री, उपाध्यक्ष मोहन लाल व सह सचिव हर्ष आर्य से भी फीड बैक ली कि ट्रैफिक को निरंतर और ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस तो ट्रैफिक के लिए बद्दी व बरोटीवाला में ठीक काम कर रही है लेकिन आगे खोखरा गांव में जो रास्ता है वह गांव का छोटा सा रास्ता है। अगर अस्थाई पुल वाले मार्ग को खोखरा गांव के बाहर से एन.एच. के साथ-साथ मिलाया जाए तो बेहतर रहेगा क्योंकि जब 25 सितंबर को पुल तैयार हो जाएगा तो गांव में से ट्रक ट्राले निकलना मुश्किल हो जाएगा। एस.एस.पी. ने कहा कि आपके जो सुझाव आए हैं, उस पर यथासंभव विचार किया जाएगा ताकि लोगों को जाममुक्त शहर मिल सके। उन्होंने पुलिस के साथ-साथ कर्मठता से कार्य कर रहे होम गार्डस के जवानों की भी कंठमुक्त सराहना की। इस अवसर पर डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd