Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » करनाल में तेज रफ्तार कार ने बाइक को उड़ाया, 2 सगे भाइयों की मौत

करनाल में तेज रफ्तार कार ने बाइक को उड़ाया, 2 सगे भाइयों की मौत

करनाल (उत्तम हिन्दू न्यूज): करनाल जिले में लाडवा रोड़ पर तेज रफ्तार कार ने खेत में जा रहे मोटरसाइकिल सवार सगे भाइयों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को वाहन सहित काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, करनाल-इंद्री-लाडवा रोड पर यह घटना पेश आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव बुढेडी निवासी पवन (52) अपने छोटे भाई जोगिंद्र (45) के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से खेत के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों भाई इंद्री-लाडवा रोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटसाइकिल काफी ऊंचाई तक उड़ गई, जबकि दोनों भाई मोटरसाइकिल से उछलकर कईं फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों भाईयों को इंद्री नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd