Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » आध्यात्मिक शिक्षा का जीवन में अति महत्व है: स्वामी राजेंद्रानंद

आध्यात्मिक शिक्षा का जीवन में अति महत्व है: स्वामी राजेंद्रानंद

सिरसा (उत्तम हिन्दू न्यूज): श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर परिसर में बिश्नोई सभा सिरसा व जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्ववावधान में छात्राओं के हेतु साप्ताहिक राष्ट्रीय जांभाणी संस्कार शिविर के प्रथम सत्र का उद्घाटन हरिद्वार से पधारे स्वामी राजेंद्रानंद ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र ज्योत प्रज्जवलन व साखी गायन से हुई। स्वामी राजेंद्रानंद ने छात्राओं को संस्कारों की महत्ता बताई व समाज की छात्राओं को संस्कारवान व चरित्रवान बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डीएवी संस्था के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद् डा. राजाराम गोदारा ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करने व दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वामी विवेकानंद ने भी छात्राओं को जीवन में मेहनत व लगन से आगे बढऩे व चरित्रवान बनने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. तेजाराम, योग प्रशिक्षक इंद्राज जांगू, भिरढाना से ओमप्रकाश सहारण, बीकानेर जांभा से डा. हरीराम सिहाग ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रचार सचिव व शिविर प्रभारी मनीराम सहारण ने बताया कि इस शिविर में हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व अन्य जिलों के अतिरिक्त राजस्थान व पंजाब क्षेत्र की किशोरावस्था छात्राएं भाग ले रही हैं। शिविर में छात्राओं को गुरु जांभो जी के जीवन दर्शन, 29 धर्म नियमों, शब्दवाणी, पर्यावरण सरंक्षण, व्यक्तित्व विकास, आदर्श विद्यार्थी दिनचर्या, योग प्राणायाम, हवन यज्ञ, स्वस्थ जीवन, कैरियर गाइडेंस तथा अन्य विषयों से अवगत करवाया जाएगा। सात दिन तक चलने वाले शिविर में छात्राओं के रहन-सहन की पूरीव्यवस्था बिश्नोई सभा सिरसा द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सिरसा के श्री गुरु जंभेश्वर पर्यावरण चौक का उद्घाटन पूर्व विधायक व पूर्व अध्यक्ष सहीराम धारणिया करेंगे।

इस अवसर पर सभा के प्रधान खेम चंद बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, उपाध्यक्ष कृष्णपाल बैनीवाल, ओमप्रकाश पूनियां, कोषाध्यक्ष राजकुमार बैनीवाल, सहसचिव भूप सिंह कसवां, देशकमल बिश्नोई, हनुमान गोदारा, सभा व सेवक दल के सदस्य तथा अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd