Tuesday, December 5, 2023
ई पेपर
Tuesday, December 5, 2023
Home » नीलोखेड़ी में एसपीओ-होमगार्ड को पीटा, पुलिस मोटरसाइकिल तोड़ी

नीलोखेड़ी में एसपीओ-होमगार्ड को पीटा, पुलिस मोटरसाइकिल तोड़ी

करनाल, (डा. हरीश चावला) – करनाल के कस्बा नीलोखेड़ी में एसपीओ व होमगार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। यही नहीं आरोपी ने पुलिस की राइडर बाइक को भी तोड़ दिया। एसपीओ की शिकायत के आधार पर बुटाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एसपीओ बलबीर सिंह ने बताया कि नीलोखेड़ी चौकी में ड्यूटी पर तैनात था।

शाम को वह राइडर बाइक पर होमगार्ड विक्रम के साथ गश्त पर निकाला था। देर शाम को जब पॉलिटैक्निक चौक पर पहुंचे तो बीच सड़क पर एक युवक ने बिना नंबर प्लेट की स्प्लैंडर बाइक खड़ा कर रखा था। बाइक हटाने के लिए कहा तो होमगार्ड का गला पकड़ लिया। इस दौरान होमगार्ड ने जब आरोपी से सड़क के बीच से बाइक हटाने के लिए कहा तो आरोपी युवक एक दम तहश में आ गया और होमगार्ड विक्रम का गला पकड़कर थप्पड़-मुक्के मारने लगा।

जब आरोपी से वह विक्रम को छुड़वाने लगा तो उसने पास में पड़ा बांस का डंडा उठा लिया और उसकी गर्दन व दाहिने हाथ पर मारा। इसके बाद आरोपी ने पास में पड़ी ईंटों को उठाकर पुलिस राइडर बाइक पर मारीं जिससे हैड लाइट, डिप्पर, पेट्रोल की टंकी और सीट तोड़ दी। आरोपी जोर-जोर से ललकारा मारकर कह रहा था कि मेरा नाम परमीत सिंह है। अगर मुझे मोटरसाइकिल को लेकर दोबारा कुछ कहा तो जान से मार दूंगा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd