पलोहड़ा स्कूल में अंडर-19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
जवाली/दौलत चौहान : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलोहड़ा में अंडर-19 लड़कियों की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई इसका विधिपथ शुभारंभ एसडीएम जवाली विचित्र सिंह ने किया। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य सुखदेव जम्बाल व स्टाफ ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत स्कूलों के खिलाडिय़ों ने अपने-अपने स्कूल के झंडों के साथ परेड कमांडर संजीव की अगुवाई में मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक की 29 स्कूलों के 251 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वॉलीबॉल खो-खो कबड्डी व बैडमिंटन खेलों में प्रतिस्पर्धा होगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम जवाली ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं बच्चों में अनुशासन की भावना व आत्मविश्वास व चरित्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में खेलों में हमारा करियर भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके आज कई युवा उच्च पदों पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना व ईमानदारी से खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मोबाइल का प्रयोग केवल लर्निंग पर्पस के लिए करें और मोबाइल में नेगेटिव गतिविधियों से दूर रहे। इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस जवाली के अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, महासचिव सुरेंद्र छिंदा, कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर लाल आचार्य, शिवदेव सिंह, पलोहड़ा के प्रधान रघुवीर सिंह भाटिया लुधियाड़ के प्रधान मीना देवी, एसएमसी प्रधान अनूप सिंह,प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, पीएस कपूर, चमन लाल, उपेंद्र शर्मा,कपिल देव सहित अन्य मौजूद रहे ।
|