Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबर की

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबर की

हंबनटोटा (उत्तम हिन्दू न्यूज): श्रीलंका ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को 132 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली।

मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डिमुथ करुणारत्ने (52) और कुसल मेंडिस (78) के अर्द्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में अफगानिस्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (57) और इब्राहीम ज़ादरान (54) के अर्द्धशतकों के बाद भी 191 रन पर ऑलआउट हो गयी।

श्रीलंका की इस जीत में योगदान देते हुए वानिंदू हसरंगा और धनन्जय डी सिल्वा ने तीन-तीन विकेट लिये, जबकि दुश्मंता चमीरा ने दो विकेट चटकाये। महीष तीक्षणा को एक सफलता हासिल हुई।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चुनी और करुणारत्ने ने पथुम निसंका के साथ पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। निसंका ने 56 गेंद पर छह चौकों की मदद से 43 रन बनाये, जबकि करुणारत्ने ने 62 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के स्पिनरों ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया लेकिन इसके बाद मेंडिस ने पिच पर पांव जमा लिये।

मेंडिस ने 75 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाते हुए सदीरा समरविक्रमा के साथ 88 रन की साझेदारी की। समरविक्रमा ने भी पांच चौकों की सहायता से 44 रन का योगदान दिया।

चरित असलंका (12 गेंद, छह रन) भले ही छोटे स्कोर पर आउट हो गये, लेकिन डी सिल्वा (24 गेंद, 29 रन), दसुन शनाका (13 गेंद, 23 रन) और हसरंगा (12 गेंद, 29 रन) ने अंत में तेजी से रन जोड़ते हुए श्रीलंका को 300 रन के पार पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान कभी भी जीत की ओर बढ़ती हुई नहीं लगी। मेहमान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट गंवाने के साथ सिर्फ 10 ओवर में सिर्फ 33 रन जोड़े। इब्राहीम ने रहमत शाह (42 गेंद, 36 रन) के साथ 51 रन की जबकि हशमतुल्लाह के साथ 84 रन की साझेदारी की, हालांकि रनगति धीमी होने के कारण अफगानिस्तान पर दबाव बढ़ता गया।

अफगानिस्तान के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले हशमतुल्लाह ने 62 गेंद पर 57 रन बनाये, जबकि इब्राहीम ने 75 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। इब्राहीम के रूप में अफगानिस्तान का तीसरा विकेट 146 रन पर गिरने के बाद टीम को 19.3 ओवर में 177 रन की जरूरत थी।

रनगति के दबाव में अफगानिस्तान के आखिरी सात विकेट सिर्फ 45 रन के अंदर गिर गये और पूरी टीम 191 रन पर ढेर हो गयी।

श्रीलंका ने इस जीत के साथ शृंखला बराबर कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जायेगा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd