हमीरपुर/विशाल राणा : हमीरपुर बाईपास पर जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा की एक विशेष बैठक हुई। बैठक का प्रमुख मुद्दा जून महीने में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हमीरपुर में करवाना, उसकी तैयारियों के लिए व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न कमेटियों की जिम्मेवारी बांटना रहा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राÓयसभा सांसद डा. सिकन्दर कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, जिला प्रभारी अजय राणा, सह प्रभारी सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन महामंत्री पवन राणा ने आने वाले जून माह में होने वाली पार्टी की गतिविधियों से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन 6-7 जून को करने का निर्णय पार्टी ने लिया है। बैठक का आयोजन और संचालन बढिय़ा तरीके से हो इसकी जिम्मेदारी हमीरपुर जिला भाजपा संगठन को मिली है। प्रदेश कार्यसमिति के आयोजन के लिए हमीरपुर के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों की रूपरेखा तय कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुरेश कश्यप सहित प्रमुख पदाधिकारियों से बैठक के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की। अनुराग ठाकुर ने बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों के ऊपर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमीरपुर में होने जा रही प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सफल तरीके से हो इसके लिए जिला भाजपा अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़े।
प्रदेश कार्यसमिति के आयोजन की दृष्टि से व्यवस्थाओं का उचित तरह से संचालन हो सके इसके लिए लगभग दर्जन भर कमेटियों की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई। विभिन्न कमेटियों से जुड़ी जानकारी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बैठक में साझा की। बैठक में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, जिला महामंत्री हरीश शर्मा, अभयवीर सिंह, प्रदेश सचिव तिलक राज, प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्रि, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवीर ठाकुर, राकेश ठाकुर, विजय पाल सोहारु, वीरेंद्र ठाकुर इत्यादि सहित अन्य कई पदाधिकारी मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पांचों मण्डलों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
|