नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): भारतीय शेयर बाजार बुधवार 7 जून को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 350 अंक बढ़कर 63,000 के पार चला गया। वहीं निफ्टी ने 18,700 के ऊपर जाकर बंद हुआ। यहां तक कि सभी सेक्टर्स के हरे निशान में बंद हुए। यह सेंसेक्स और निफ्टी का पिछले 6 महीनों का सबसे उच्च स्तर है।
सबसे अधिक तेजी टेलीकॉम, मेटल, रियल्टी, यूटिलिटी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में रही। इसके अलावा आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। ब्रॉडर मार्केट में भी जबरदस्त तेजी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.09% और 1.15% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक या 0.56 फीसदी बढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 127.40 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 18,726.40 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 जून को बढ़कर 289.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 6 जून को 286.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.47 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।
|