फरीदकोट (उत्तम हिन्दू न्यूज)-शनिवार को यहां आए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के विरोध की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि सुखबीर बादल के काफिले पर पथराव भी हुआ है।
सुखबीर बादल कोटकपूरा गोलीकांड के मामले में पेशी पर आए थे। इसी दाैरान उनका विरोध हो गया। भारतीय नौजवान सभा के नेता नौनिहाल सिंह ने बताया कि सुखबीर बादल का एक कार्यक्रम गांव दीप सिंह वाला में था। जिसे देखते हुए नौजवान सभा के सदस्यों द्वारा बादल के काफिले का विरोध किया जा रहा था। उसी दौरान काफिले से गाड़ियां उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश हुई और उनके लोगों के साथ मारपीट की गई।
|