Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » घल्लूघारा दिवस के मद्देनजर सख्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएं: चहल

घल्लूघारा दिवस के मद्देनजर सख्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएं: चहल

जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब में जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने छह जून को ‘आपरेशन ब्लूस्टार’ की बरसी के अवसर पर मनाये जाने वाले घल्लूघारा दिवस के मद्देनजर शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त चहल के नेतृत्व में मंगलवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्री अंकुर गुप्ता आईपीएस, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, श्री जगमोहन सिंह पीपीएस, डीसीपी सिटी, श्री हरिदन सिंह विराक पीपीएस, डीसीपी जांच श्री हरप्रीत सिंह बनीपाल पीपीएस, डीसीपी ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी, एडीसीपी साहिबान, एसीपी साहिबान और कमिश्नरेट शामिल थे. इस मौके पर थानाध्यक्ष, थाना प्रभारी व सभी इकाई के प्रभारी मौजूद रहे।

चहल ने घल्लूघरा दिवस के अवसर पर सख्त निर्देश जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों को हर हाल में शहर का माहौल बिल्कुल शांत रखने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई शरारती तत्व शरारत करने की कोशिश करता है, तो बिना समय गंवाए उसके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए। शहर भर में नाकेबंदी, पेट्रोलिंग दलों, पीसीआर मोटरसाइकिल कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है।

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध के आंकड़ों की जानकारी मिलने के बाद बार-बार अपराध करने वाले एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करने के लिए हर हाल में अपराध मुक्त होना चाहिए, जिसमें सबसे पहले भगोड़ों की गिरफ्तारी बेहद जरूरी है। शहर में अवैध लॉटरी, सट्टा, छीनाझपटी और चोरी की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए कर्मचारी अच्छा प्रदर्शन करें अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइड करने और लाउड हॉर्न बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd