Saturday, December 2, 2023
ई पेपर
Saturday, December 2, 2023
Home » पराली जलाने के मामले, पंजाब में रैड अलर्ट जारी, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

पराली जलाने के मामले, पंजाब में रैड अलर्ट जारी, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

-स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला द्वारा पराली जलाने की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए होशियारपुर और एसबीएस नगर का दौरा
-पराली जलाने के बुरे प्रभावों संबंधी किसानों, किसान नेताओं को जागरूक करने के लिए सीपीज़/एसएसपीज़ को दिए निर्देश
होशियारपुर : पराली जलाने पर मुकम्मल रोक लगाने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना को सुनिश्चित बनाने हेतु स्पैशल डायरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस (स्पैशल डीजीपी) कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में रैड अलर्ट जारी कर दिया गया है और यदि पराली जलाने का कोई भी मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिक्रयोग्य है कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पराली जलाने के विरुद्ध कार्यवाही की निगरानी के लिए स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला को पुलिस नोडल अफ़सर नियुक्त किया था।
उन्होंने कहा कि सीपीज़/एसएसपीज़ को हिदायत की गई है कि वह किसानों, नागरिकों और अलग-अलग हितधारकों से सम्पर्क कर उनको पराली जलाने के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करें और उनको बताएं कि यह कानून का उल्लंघन भी है, जिसके लिए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला, जो होशियारपुर और एसबीएस नगर जिले में पराली जलाने के मामलों का जायज़ा लेने के लिए दौरे पर थे, ने कहा कि सभी डीएसपीज़ और एसएचओज़ को कहा गया है कि वह लोगों को पराली जलाने के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करने के लिए सरपंचों और किसान नेताओं के साथ बातचीत करें, क्योंकि पराली जलाना केवल शहरी लोगों के लिए ही नहीं बल्कि हरेक व्यक्ति के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।
उन्होंने होशियारपुर और एसबीएस नगर के सभी गज़टिड रैंक के अफसरों और स्टेशन हाऊस अफसरों (एस.एच.ओज) की मीटिंग भी बुलाएं, जिससे उनके क्षेत्रों में पराली जलाने की स्थिति का जायज़ा लिया जा सके।
स्पैशल डीजीपी ने किसानों को इस कार्य में सहयोग देने और पराली ना जलाने की अपील की, क्योंकि इससे न केवल पर्यावरण खऱाब होता है बल्कि बच्चों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन और उसके अधिकार क्षेत्र के हिसाब से पहले ही अपेक्षित संख्या में अतिरिक्त पैट्रोलिंग पार्टियां सक्रिय हैं और उडऩ दस्ते भी पराली जलाने की गतिविधियों पर लगातार नजऱ रख रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला, जिनके साथ एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल भी मौजूद थे, ने 18 नवंबर को होने वाली रैली की जगह का दौरा करके सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा भी लिया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd