Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » लुधियाना के स्कूल में थर्ड डिग्री टार्चरः दो छात्रों ने हाथ-पांव पकड़े, प्रिंसिपल ने बरसाए डंडे

लुधियाना के स्कूल में थर्ड डिग्री टार्चरः दो छात्रों ने हाथ-पांव पकड़े, प्रिंसिपल ने बरसाए डंडे

लुधियाना (उत्तम हिन्दू न्यूज): लुधियाना में मुस्लिम कालोनी स्थित एक निजी स्कूल में एक छात्र के साथ प्रिंसीपल ने थर्ड डिग्री टार्चर किया है। जानकारी के अनुसार छात्र ने अपने साथी छात्रों को पेंसिल मारी थी। जिस पर प्रिंसीपल ने छात्र के साथ बहुत गलत व्यवहार किया। स्कूल प्रिंसीपल ने 2 छात्रों से बच्चे के हाथ पांव पकड़वा फिर उस पर डंडे बरसाए। इस दौरान छात्र चल भी नहीं पा रहा था और उसके पांव भी लाल पड़ गए थे।

परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे के साथ 2 दिन इसी तरह से मारपीट की गई है। वहीं स्कूल में किसी छात्र ने इसकी वीडियो बना ली। परिजनों का कहना है कि वह पुलिस को शिकायत देंगे।

स्कूल के प्रिंसीपल ने कहा कि बच्चे ने किसी अन्य बच्चे को पेंसिल मारी थी। उस बच्चे के परिजन उनके पास शिकायत लेकर आए थे। छात्र को कई बार समझाया है कि वह शरारत न करें। पेंसिल यदि किसी बच्चे के नाजुक जगह पर लग जाती तो मामला बिगड़ सकता है। वहीं कहा कि छात्र के परिजन जितना हल्ला कर रहे इतनी तो बात भी नहीं है। मेरे लिए सभी छात्र एक सामान है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd