गढ़शंकर/राजिंदर सिंह : बाल दिवस पर गांव साधोवाल के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अमनदीप कौर, फिजियोथेरेपिस्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समागम में सोसायटी के वरिष्ठ अध्यक्ष लखविंदर कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी दर्शन सिंह मट्टू, गांव के सरपंच हरप्रीत बैंस, जसप्रीत कौर, राकेश कुमार गढ़शंकर, इंद्रजीत माही, मास्टर जगदीश चंद्र, हैप्पी पंच और दलजीत लाल शामिल हुए। इस मौके पर गांव के सरपंच हरप्रीत बैंस ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे गांव में आकर बाल दिवस मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। प्रख्यात समाज सेवक दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि आदर्श सोशल वेल्फेयर सोसाइटी समाज की भलाई के लिए जो कुछ भी कर रही है, वह समय की मांग है और इसे करते रहना चाहिए। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर कुमार ने समाज सेवा के बारे में विस्तार से बताया तथा समाज सेवा के किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। स्मृति पाल एवं सुखवीर सुखा ने अपनी उपलब्धियों से दर्शकों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अतिथि अमनदीप कौर ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए साइकिलिंग को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए।
विद्यार्थियों ने कविताएं सुनाकर अतिथियों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के बाद छात्रा स्मृति पाल, सुक्खा साधोवालिया और डॉ. अमनदीप कौर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समागम के उपरांत बच्चों को फल फ्रूट और पौधे भी वितरित किए गए ।
इस अवसर पर तरसेम कौर, निवेदिता, लाडी बंगा, जसप्रीत कौर, परमजीत कौर, आशा रानी, ??अमरीक लाल, दलजीत लाल, स्मृति पाल, सुखवीर सुखा, लखविंदर कुमार लक्की और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
|