Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » सरकारी रणबीर कालेज संगरूर के विद्यार्थियों ने किया दैनिक उत्तम हिन्दू कार्यालय और एमके वायर का दौरा

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर के विद्यार्थियों ने किया दैनिक उत्तम हिन्दू कार्यालय और एमके वायर का दौरा

समाचार पत्र से संबंधित कार्य और कॉपर व एलुमीनियम की तारों के निर्माण की बारीकियों से हुए रूबरू

जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : सरकारी रणबीर कालेज संगरूर के 112 विद्यार्थियों ने इंडिस्ट्रयल टूर योजना के तहत जालंधर के फोकल प्वाइंट एरिया स्थित प्रतिष्ठित दैनिक उत्तम हिन्दू समाचार पत्र के कार्यालय व एमके वायर फैक्टरी का शनिवार को दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने समाचार पत्र के निर्माण में शामिल विभिन्न आयामों की जानकारी हासिल की। 

No description available.

इस दौरान विद्यार्थियों को समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक रितिन खन्ना ने समाचार पत्र के संपादन विभाग, ईमेल विभाग, विज्ञापन विभाग, पृष्ठ निर्माण विभाग, प्रूफ रीडिंग विभाग, सोशल मीडिया विभाग, स्टूडियो व समाचार पत्र की छपाई आदि के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा एमके वायर फैक्टरी के दौरे के दौरान विद्यार्थियों को जीवेश खन्ना ने कॉपर और एलुमीनियम की तारों के निर्माण के संबध में बहुमूल्य ज्ञान प्रदान किया। गौरतलब है कि विद्यार्थियों का यह दौरा पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही वोकेशनलाइजेशन एंड स्किल ओरइंटिड स्कीम के तहत करवाया गया है। इस दौरे के लिए कालेज के प्रिंसीपल डा. सुखविंदर सिंह और कालेज प्लैसमेंट सैल की संयोजक मैडम मोनिका सेठी के दिशानिर्देश की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर कालेज के प्रोफेसर जगतार सिंह, प्रोफेसर मोहम्मद तनवीर, प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह व प्रोफेसर जसवीर कौर मौजूद रहीं। 

No description available.

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd