Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » 5 साल के बच्चे का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

5 साल के बच्चे का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

फरीदाबाद, (मनोज तोमर)- ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में 5 साल के बच्चे का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। बच्चे की मां ने अपने लाडले को किडनी देकर उसे नया जीवन दिया। आपरेशन के बाद बच्चा और उसकी मां पूरी तरह स्वस्थ है। इस सफल ट्रांसप्लांट को अस्पताल नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार तथा यूरोलाजिस्ट डॉ. सौरभ जोशी, डॉ. वरुण कटियार की टीम ने अंजाम दिया। बता दें कि देश में 3 वर्षीय यंगेस्ट बच्चे का किडनी ट्रांसप्लांट का श्रेय भी डॉ. जितेंद्र को जाता है।

उनके नेतृत्व में इस सफल ऑपरेशन को किया गया था। इस मौके पर अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय ने सफल ऑपरेशन टीम को बधाई दी। बिहार निवासी 5 वर्षीय ऋषभ काफी समय से क्रोनिक किडनी रोग और हाइपरटेंशन से पीडि़त था। वहां किडनी रोग की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के आभाव के कारण वह डायलिसिस के लिए एकॉर्ड अस्पताल आता था। यहां बच्चे को बेहतर डायलिसिस के लिए एक अलग माहौल दिया गया।

नर्सिंग स्टाफ के साथ वह लूडो और अन्य गेम खेलते हुए डायलिसिस करवा लेता था, लेकिन अच्छी गुणवत्ता का जीवन देने का एक मात्र तरीका था किडनी ट्रांसप्लांट। यूरोलाजिस्ट डॉ. सौरभ जोशी ने कहा कि बच्चे की मां ने अपने बच्चे को किडनी देने की इच्छा जताई। मां को डोनेशन के लिए फिट पाया गया। स्वास्थ्य विभाग कि समिति की सहमति के बाद 5 साल के बच्चे का सफल ट्रांसप्लांट हुआ है। प्रेस वार्ता में अस्पताल न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीश नंदा मौजूद रहे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd