बरोटीवाला के न्यू मॉडल स्कूल में संपन्न हुई निजी स्कूलों की खेल प्रतियोगिताएं
पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में जरुर भाग लें आज के छात्र
बद्दी/राणा : न्यू मॉडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल बरोटीवाला में अंडर 14 खेलकूद का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जसवंत राय कौशल पूर्व प्रधानाचार्य ने किया। वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के वाईस प्रेजीडेंट व अग्रवाल सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुमित सिंगला ने किया। इस अवसर पर लोअर जोन के 25 स्कूलों के 380 छात्रों ने भाग लिया। सुमित सिंगला ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और कहा कि जहां हमारे समय में बच्चों को केवल पढऩे के लिए केंद्रित किया जाता था वहीं आज खेलों से भी रोजगार उपलब्ध होना शुरू हुआ है। खेलों की दुनिया में नाम कमाकर कई युवाओं ने पदमश्री भी प्राप्त किया और हमारे एरिया के नायाब हीरे अजय ठाकुर ने डी.एस.पी. पद की पदवी भी अर्जित की है। यहां पर यह सिद्ध हो गया है कि खेलों का भी अपना महत्व है और यह सब सामने आया है। आज देश में अच्छे खिलाडिय़ों की कदर भी है और वह आजीविका भी अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन को अनुशासित रखने का भी आग्रह किया और मन लगाकर पढऩे का भी आह्वान किया ताकि वह जीवन में नई बुलंदिया छू सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम और द्वितीय आई हुई स्कूलों की टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया जिसमें खो-खो में प्रथम स्थान पर न्यू माडल स्कूल बरोटीवाला, द्वितीय सनराईज पब्लिक स्कूल बरुणा, कबड्डी में प्रथम स्थान पर सनराईज पब्लिक स्कूल बरुणा और रनर अप रहा नव आदर्श स्कूल बद्दी। बॉलीवाल में प्रथम सुशीला पब्लिक स्कूल बद्दी और रनर अप रहा देव हरि स्कूल दिगल। बैडमिंटन में पीसी कैंब्रिज बद्दी विनर व रनर अप आस्था पब्लिक स्कूल नंड रहा। मार्च पास्ट में दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला व रनर अप पीसी कैंब्रिज बद्दी रहा। तमाम विजेता-उप विजेताओं को सम्मान पत्र व ट्राफी देकर सुमित सिंगला ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर न्यू माडल पब्लिक स्कूल के एमडी डा. ताराचंद शर्मा ने सुमित सिंगला का स्वागत किया और समाज के प्रति उनके प्रयासों की कंठमुक्त सराहना की। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव न्यू मॉडल एजुकेशन सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा ने रखा। इस अवसर पर खेलों के जिला प्रभारी विनोद कुमार, शारीरिक शिक्षक राजकीय वरि माध्यमिक पाठशाल सुबाथू के शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार, न्यू माडल की प्रधानाचार्य कृष्णा शर्मा, मुख्य अध्यापिका रेखा और 25 स्कूलों के पीटीआई, कोच व स्टाफ उपस्थित था।
|