पुणे (उत्तम हिन्दू न्यूज): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ उत्तर और मध्य भारत में पारा चढऩे के साथ ही देश के अधिकांश हिस्सों में लू चलने के आसार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू चलने का अनुमान है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी दर्ज की गयी है। तापमान लगातार बढ़ रहा है और बाहरी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्र के उच्चतम तापमान में बढ़ोतरी होने के बाद लू की स्थिति बन गई है। पंजाब में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आधे से अधिक शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, वहीं अधिकतर 39 के करीब हैं। इसी बीच सोमवार माझा व दोआबा में और मंगलवार-बुधवार को मालवा में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में सोमवार को माझा के अंदर गुरदासपुर व अमृतसर, दोआबा के अंदर कपूरथला व जालंधर और मालवा में लुधियाना, बरनाला, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर के साथ-साथ बठिंडा में येलो अलर्ट है।
|