सिरसा, (कृष्ण तिवाड़ी)- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्षÓ के छठे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मंडी डबवाली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यकत्र्ता मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रमों में उमड़ रही भारी भीड़ ने सरकार की नींद उड़ा दी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार बताए कि 2022 तो आ गया, किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? 2022 का पांचवां महीना चल रहा है, इतना जरुर है कि सरकार में बैठे लोगों की बयानबाजी बंद हो गयी। अब वो किसान की आमदनी दोगुनी करने का नाम भी नहीं लेते। उन्होंने पूछा कि सरकार किसान की आमदनी दोगुनी करने के लिये कुछ करना चाहती है या फिर आमदनी दोगुनी करने का वायदा भी हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियों वाले जुमलों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। उन्होंने तंज़ कसा कि लगता है भाजपा ने गलती से किसान का खर्चा दोगुना करने को आमदनी दोगुनी करने का नाम दे दिया था। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 29 मई को फतेहाबाद में ‘विपक्ष आपके समक्षÓ का नारा होगा ‘गेहूं पर 500/क्विंटल बोनस दो, रिक्त पदों की भर्ती खोलोÓ! हम हर एक जिले में जाएंगे, हर एक तहसील में जाएंगे और निरंतर हर वर्ग की आवाज़ उठाएंगे, सबके हक़ों की लड़ाई लड़ेंगे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 3 साल से सेना में भर्ती बंद है, लाखों युवा दिन-रात मेहनत कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना संजोए हैं। सरकार के युवा विरोधी रवैये से इन तीन वर्षों में लाखों युवा ओवरएज हो गये। उन्होंने कहा 2014 में हर साल 2 करोड़ देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार 2 करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि पहले बेमौसमी बरसात और फिर तेज गर्मी पडऩे के कारण गेहूं उत्पादन में भारी गिरावट हुई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
|