खन्ना- पंजाब में खन्ना के गांव अलोड के नजदीक जीटी रोड़ पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां कार के ऊपर कंटेनर गिरने से 2 बच्चों समेत मां की मौत हो गई। जबकि कार में बैठी बच्चों की दादी और महिला के पति को गंभीर चोटें लगी है।
हादसे का शिकार हुआ परिवार फतेहगढ़ साहिब से माथा टेककर वापिस लौट रहा था। घायल चालक की पहचान नसराली निवासी कमलजीत कौर, गुरिंदर सिंह बॉबी के रूप में हुई है। वहीं नवप्रीत कौर, 10 साल का लड़का हरसिमरन सिंह और लड़की हरसीरत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल खन्ना भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
|