नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव के बीच खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीयों पर हमला किया जा रहा है। स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त के साथ बदसलूकी हुई तो दूसरी ओर खालिस्तान आंदोलन का विरोध करने पर सिख परिवार को धमकियां मिल रही हैं। लंदन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक सिख रेस्तरां मालिक ने दावा किया है कि खालिस्तान समर्थकों ने उनकी कारों में तोड़फोड़ की। उन्होंने दावा किया कि खालिस्तान आंदोलन की आलोचना करने को लेकर मई से ही उनके परिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में धमकियां मिल रही हैं।
हरमन सिंह ने आरोप लगाया कि जब उनकी दो कारें लॉन में खड़ी थीं तो उन पर खालिस्तान समर्थकों ने लाल रंग फेंका। वहीं जब वह अगली सुबह इसकी शिकायत करने पुलिस के पास गए तो बदमाशों ने उनकी कार की विंडस्क्रीन ही तोड़ दी। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में खालिस्तान समर्थकों ने उन पर चार बार हमला किया है।”
हरमन सिंह ने दावा किया कि खालिस्तान विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से उन्हें हजारों जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने उनकी पत्नी और बेटी को बलात्कार की धमकियां भी सोशल मीडिया पर दीं। उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे बच्चों के स्कूल का पता भी बता दिया। लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
|