Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » आतंकी पन्‍नू ने पंजाबी गायकों को दी धमकी, कहा- मूसेवाला जैसी मौत भुुगतने के लिए रहे तैयार

आतंकी पन्‍नू ने पंजाबी गायकों को दी धमकी, कहा- मूसेवाला जैसी मौत भुुगतने के लिए रहे तैयार

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाबी गायक दुनिया को अलविदा कह गए है, रविवार को देर शाम उनकी गोलिया मारकर हत्या कर दी गई। मूसेवाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्‍डी बराड़ द्वारा लिए जाने के बाद अब खालिस्‍तानी आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस ने धमकी भरा पत्र जारी किया है।

Sidhu Moosewala: Looking back at the music career of 'Legend' singer |  Entertainment News,The Indian Express

एसएफजे के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्‍नू ने पंजाबी गायकों को धमकी दी है और उनसे ‘खालिस्‍तानी मूवमेंट’ का समर्थन करने को कहा है। पन्‍नू ने ऐसा न करने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

One more FIR lodged against pro-Khalistan SFJ activist Gurpatwant Pannu in  Haryana - YesPunjab.com

पन्‍नू ने मूसेवाला की हत्‍या का उल्‍लेख करते हुए धमकी वाले पत्र में पंजाबी गायकों से कहा है, ‘मौत नजदीक है, इसलिए अब खालिस्‍तान रेफरेडम का समर्थन करने का समय आ गया है। ‘ बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्‍डी बरार ने ली है, वहीं दूसरी तरफ बंबीहा ग्रुप ने सिद्धू की मौत का बदलना लेने की चेतावनी दी है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd