नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाबी गायक दुनिया को अलविदा कह गए है, रविवार को देर शाम उनकी गोलिया मारकर हत्या कर दी गई। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ द्वारा लिए जाने के बाद अब खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस ने धमकी भरा पत्र जारी किया है।
एसएफजे के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाबी गायकों को धमकी दी है और उनसे ‘खालिस्तानी मूवमेंट’ का समर्थन करने को कहा है। पन्नू ने ऐसा न करने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
पन्नू ने मूसेवाला की हत्या का उल्लेख करते हुए धमकी वाले पत्र में पंजाबी गायकों से कहा है, ‘मौत नजदीक है, इसलिए अब खालिस्तान रेफरेडम का समर्थन करने का समय आ गया है। ‘ बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार ने ली है, वहीं दूसरी तरफ बंबीहा ग्रुप ने सिद्धू की मौत का बदलना लेने की चेतावनी दी है।
|