Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » डिप्टी कमिश्नर ने जिला स्तरीय ‘वुमेन ओनली’ मतदान केंद्र का किया दौरा

डिप्टी कमिश्नर ने जिला स्तरीय ‘वुमेन ओनली’ मतदान केंद्र का किया दौरा

-पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र एवं बुजुर्गों को धन्यवाद पत्र दिए

जालंधर
(सौरभ खन्ना): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बुधवार को स्थानीय एचएमवी कॉलेज में महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित जिला स्तरीय ‘वुमेन ओनली’ मतदान केंद्र का दौरा कर वहां चल रही मतदान प्रक्रिया और मतदाताओं को दी जा रही विशेष सुविधाओं की समीक्षा की। रंग-बिरंगे गुब्बारों, सलोगन और अन्य सजावट से सजे ‘वुमेन ओनली’ मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का ढोल-नगाड़ों ने स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने मतदाताओं से बातचीत की और प्रशासन द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं को धन्यवाद पत्र देने के इलावा पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मतदान केंद्र पर नेल आर्ट व सेल्फी कार्नर युवा मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि एचएमवी कालेज में स्थापित वुमेन ओनली मतदान केंद्र पर सारा प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए वेटिग रूम, रिफ्रैशमैंट, बॉटल क्रशिंग मशीन, सेल्फी प्वाइंट, मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन, क्रैच, हेल्प डेस्क और अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके इलावा बुजुर्ग मतदाताओं को व्हील चेयर व ई-रिक्शा की सुविधा दी गई। साथ ही ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए चुनावी मित्रों को भी तैनात किया गया है।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्र सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल फिल्लौर, सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल तहसील बाजार नकोदर, सरकारी एलीमैंटरी स्कूल सबोवाल, आर्य मॉडल स्कूल करतारपुर, मिंटगुमरी गुरु नानक पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर, डेवीएट संस्थान कबीर नगर, गुरु अमरदास स्कूल, जूनियर विंग गुरु तेग बहादुर नगर जालंधर और सरकारी प्राईमरी स्कूल भोगपुर में भी स्थापित किया गया है, जहां महिला टीम द्वारा पूरा प्रबंधन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ मतदाताओं के मतदान के अनुभव को बढिया बनाना है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में गुलाब देवी रोड पर पिंगलवाड़ा घर में एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसे दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd