Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » रोहित ब्रिगेड की इन गलतियों से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, काफी देर तक रहेगी फाइनल में हार की कसक

रोहित ब्रिगेड की इन गलतियों से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, काफी देर तक रहेगी फाइनल में हार की कसक

अहमदाबाद (उत्तम हिन्दू न्यूज)-ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रैविस हेड (137) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर शोपीस इवेंट के फाइनल में मेजबान भारत को हराकर अपना छठा पुरुष एकदिवसीय विश्‍व कप खिताब जीत लिया। टीम इंडिया की हार के कारणों का विश्लेषण शुरू हो चुका है। हार के कई फैक्टर हैं जैसे कि रोहित शर्मा का खराब शाट खेलना। जिस ओवर में रोहित आउट हुए उसकी दो गेंदों पर रोहित 10 रन बना चुके थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हवा में तीसरा शाट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी।

World Cup 2023 भारत के हाथ से जाने के पीछे रही दो गलतियां, गेंदबाजी भी रहा  बड़ा कारण - two mistakes were behind indias loss of world cup 2023 bowling  was also 

रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। फाइनल में टीम इंडिया ने कुल 16 बाउंड्री ही लगाई. जिसमें से 12 बाउंड्री तो पहले 10 ओवर में ही लग गई थी, मतलब उसके बाद 40 ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 4 चौके ही लगा सकी। वहीं केएल राहुल ने 66 रन केवल 107 गेंदो का सामना करके बनाए जोकि बहुत ही ज्यादा धीमी बल्लेबाजी मानी गई। इसके अलावा रोहित शर्मा द्वारा पिच की सही परख न कर पाना टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हुआ। वैसे आस्ट्रेलिया के भी 3 विकेट जल्दी में गिर गए इसके बावजूद रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों को उस आक्रमण के लिए तैयार नहीं कर पाए जो आक्रमण भारत को जीत दिला सकता था।

Rohit Sharma की ये गलती टीम इंडिया को पड़ेगी भारी, कहीं भारत गंवा ना दे  वर्ल्ड कप 2023 का खिताब

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd