अहमदाबाद (उत्तम हिन्दू न्यूज)-ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रैविस हेड (137) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर शोपीस इवेंट के फाइनल में मेजबान भारत को हराकर अपना छठा पुरुष एकदिवसीय विश्व कप खिताब जीत लिया। टीम इंडिया की हार के कारणों का विश्लेषण शुरू हो चुका है। हार के कई फैक्टर हैं जैसे कि रोहित शर्मा का खराब शाट खेलना। जिस ओवर में रोहित आउट हुए उसकी दो गेंदों पर रोहित 10 रन बना चुके थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हवा में तीसरा शाट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी।
रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। फाइनल में टीम इंडिया ने कुल 16 बाउंड्री ही लगाई. जिसमें से 12 बाउंड्री तो पहले 10 ओवर में ही लग गई थी, मतलब उसके बाद 40 ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 4 चौके ही लगा सकी। वहीं केएल राहुल ने 66 रन केवल 107 गेंदो का सामना करके बनाए जोकि बहुत ही ज्यादा धीमी बल्लेबाजी मानी गई। इसके अलावा रोहित शर्मा द्वारा पिच की सही परख न कर पाना टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हुआ। वैसे आस्ट्रेलिया के भी 3 विकेट जल्दी में गिर गए इसके बावजूद रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों को उस आक्रमण के लिए तैयार नहीं कर पाए जो आक्रमण भारत को जीत दिला सकता था।
|