Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » ड्यूटी के वक्त बार-बार टॉयलेट जाता था कर्मचारी, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

ड्यूटी के वक्त बार-बार टॉयलेट जाता था कर्मचारी, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

बीजिंग (उत्तम हिन्दू न्यूज): अगर आप भी दफ्तर में ड्यूटी के दौरान बार-बार टॉयलेट जाते हैं समझ लीजिए ये आपके लिए खतरे की घंटी है। स्वास्थ्य के लिहाज से नहीं बल्कि नौकरी के लिहाज, जी हां चीन में एक ऐसा ही मामला आया है। यहां वॉन्ग को इसलिए बॉस ने नौकरी से निकाल दिया क्योंकि वह बार-बार टॉयलेट जाता था। वॉन्ग ने 2006 में कंपनी जॉइन की थी।

अप्रैल, 2013 तक वह कॉन्ट्रैक्ट के रूप में काम कर रहा था। दिसंबर 2014 में उसे मल त्यागने वाली जगह में कुछ समस्या हुई, जिसके लिए ट्रीटमेंट की जरूरत थी, लेकिन इलाज सफल होने के बावजूद वॉन्ग जोर देकर कहता रहा कि उसे लगातार दर्द का अनुभव होता रहा। वॉन्ग के मुताबिक, इसी कारण उसे जुलाई 2015 से हर दिन तीन से छह घंटे टॉयलेट में बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। कंपनी का कहना है कि वॉन्ग टॉयलेट में प्रति दिन 47 मिनट से लेकर 196 मिनट तक बिताता था। इसके बाद कंपनी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए वॉन्ग का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd