Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » मजे-मजे में कंगाल हुआ परिवार! वीडियो गेम में बच्ची ने गंवा दिए 52 लाख रुपए

मजे-मजे में कंगाल हुआ परिवार! वीडियो गेम में बच्ची ने गंवा दिए 52 लाख रुपए

बीजिंग (उत्तम हिन्दू न्यूज): आजकल के बच्चे को बाहरी खेल कम और ऑनलाइन गेम ज्यादा पसंद आते हैं। मध्य चीन के हेनान प्रांत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची लगातार अपने फोन में लगी रहती थी। उसे वीडियो गेम की ऐसी लत लग चुकी थी कि उसके आगे खाना पीना सब दरकिनार कर दिया वो तो बस वीडियो गेम में लगी रहती थी। उसकी इस हरकत मां ने कई बार टोका लेकिन उसे गेम की ऐसी लत थी कि वह कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थी। हैरानी की बात तो ये थी कि वो पे-टू-प्ले गेम खेलती थी।

इस गेम को खेलने के लिए पैसों की जरुरत होती है। ऐसे में लड़की गेम के लिए मम्मी के अकाउंट का इस्तेमाल करती थी क्योंकि फोन में उनका अकाउंट लिंक्ड था। ऐसे में लड़की ने गेम से खाते को लिंक कर जिया और फिर खाते में मौजूद सारे पैसे धीरे-धीरे करके उड़ते रहे। इस बात की खबर मां को स्कूल से लगी जब उसकी बच्ची की कंप्लेन उन्होंने की। लेकिन जब तक मां अपनी बच्ची को रोक पाती उस समय तक काफी देर हो चुकी थी और खाते में 449,500 युआन यानी तकरीबन 52.71 लाख रुपये गायब थे।

अकाउंट को डिटेलिंग जब उन्होंने देखी तो बेटी द्वारा ऑनलाइन गेम के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक लेनदेन का विवरण था। इसके बाद पिता को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अपनी बेटी से पैंसों के बारे में पूछा जिस पर लड़की ने जवाब दिया और बताया कि उसने 14 लाख रुपये का गेम खरीदा जिसमें उसके दस दोस्त भी शामिल थे जिसके लिए उसने ये पैसे खर्च किए। इसके बाद जब-जब गेम के लिए पैसों की जरुरत होती तो वह उसी अकाउंट से कटवा देती थी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd