समाना/जतिंदर गोयल : कैबिनट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा के प्रयास से 67वां अंतर जिला 6 दिवसीय खो खो मुकाबले पहली बार पब्लिक कालेज समाना में शुरू किए गए। अंडर-14 लडक़े/लड़कियो के इन मुकाबलों के दौरान कैबिनट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा विजयी खिलाडियों का सम्मान करने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर जोड़ामाजरा ने कहा भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पहली बार खेलों की तैयारी के लिए फंड जारी किए गए है। जिसके नतीजन ऐशियन खेलों में खिलाडियों ने 19 मैडल हासिल किए है। उन्होने कहा पिछली सरकारे ने लोगों को गुमराह करने के ईालावा और कोई कार्य नहीं किया है। जबकि भगवंत मान की सरकार ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में 38 हजार के करीब युवाओं को रोजगार दिया है। इसके ईलावा आप पार्टी की सरकार को कार्यकाल में पंजाब में 57.796 करोड़ रूपए का निवेश हुआ है। जिससे 2 लाख 98 हजार युवाओं को नौकरी प्राप्त हुई है। इस अवसर पर हरजिदंर सिंह मिंटू, गुरदेव सिंह टिवाना्र गुलजार सिंह विर्क, अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान डा. मदन मितल, सुरजीत दहिया, सुरजीत सिंह फौजी, पब्लिक कालेज के प्रिंसीपल डा. जतिंदर देव, सर्पोटस एसोसिएशन समाना और जिला टुर्नामैंट के नुमाइंदे, दलजीत सिंह, प्रिंसीपल हरजोंत कौर, गुरप्रीत सिंह, भुपिंदर सिंह, विकास कुमार, अमनिंदर बाबा, संदीप शर्मा, संजय सिंगला और अन्य सदस्य हाजिर थे।
|