नाभा/अशोक सोफत : हर साल की तरह इस साल भी नाभा के दुल्लदी गेट स्थित गउशाला में प्रधान अमन गुप्ता के नेतृत्व में गोपाष्ट्रमी का पावन पर्व बड़ी धूम धाम व श्रद्वा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गउ पूजा सुबह 9 बजें की गई व झड़े की रस्म 10 बजें की गई इस उपरांत शाम के समय भंजन संध्या का आयोजन किया गया। उससे पहले गउ माता को गुड व हरा चारा खिलाया गया। इस मौके अध्यक्ष अमन गुप्ता, ने बताया कि गोपाष्टमी के पर्व को लेकर पिछले 10 दिनों से शहर में सुबह 4 बजें से 9 बजें तक गौ भक्तों के घरों में ठाकुर जी की प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके अमित सावरिया व सिमरन सावरिया की और से प्रभू के भंजनों का गुणगान किया गया जिसमें सैकड़ो भक्तों ने शिरक्त कर भंजन संध्या का आंनद लिया। इस पर्व के उपलक्ष्य में सुबह से शाम तक कड़ी चावल , चाय व पकौडो का अटूट लंगर भी परोसा गया। इस मौके ओम प्रकाश गर्ग , राजेश बांसल बबू , सुभाष सहगल,पवन सिंगला , अविनाश अरोड़ा ,धर्मपाल , अशोक कुमार,आदि मौजूद रहे।
|