मानसा (उत्तम हिन्दू न्यूज): मशहूर पंजाबी सिंगर व लोगों के दिलों पर राज करने वाला सिद्धू मूसेवाला की गोलिया मारकर हत्या कर दी गई है। हर पंजाबी की आंख नम है। यह घटना पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद हुई। मूसेवाला और उनके दो दोस्त पंजाब में अपने गांव मानसा जा रहे थे, तभी रास्ते में मूसेवाला की एसयूवी पर गैंगस्टरों ने गोलियों की बौछारे कर दी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली।
गोल्डी बराड़ ने लिखा कि ‘राम राम सारे भाइयों नूं सत श्री अकाल… आह जेड़ा सिद्धू मूसेवाले दा कम्म होया ऐहदी जिम्मेवारी मैं गोल्डी बरार, सचिन बिश्नोई धत्तारवाली, लॉरेंस ग्रुप लैने आं। ऐह साडे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा ते गुरलाल बरार दे कत्ल विच इसदा नाम आन दे बावजूद पुलिस ने इसते कोई कार्रवाई नईं कीती ते साडे भाई अंकित भादू दे एनकाउंटर विच वी इसदा हत्थ सी… ऐह साडे खिलाफ चल रहा सी… दिल्ली पुलिस ने मीडिया अग्गे डायरेक्ट इसदा नाम रख दित्ता सी, फिर वे ऐह अपनी पावर करके बचेया रहा इसते कोई कार्रवाई नहीं हुई… कौशल दे सारे बंदे जेहड़े फड़े गए ओहनां ने इसदा नाम लित्ता कि….
वहीं सिद्धू की मौत की जिम्मेवारी लेने के बाद बंबीहा ग्रुप ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की बात कही है
दविंदर बंबीहा ग्रुप का एक फेसबुक पोस्ट इस संबंध में वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है कि राम राम सभी भाइयों को, आज जो सिद्धू मूसेवाला की मौत हुई है बहुत ही बुरा काम किया लॉरेंस के गोल्डी बराड़ ने. यह हर बार बेकसूर लोगों को मारता है और फिर मूसेवाला…एक और बात हम सभी को बताना चाहते हैं कि इस हत्या में मनकीरत औलख का पूरा हाथ है क्योंकि सभी कलाकारों से पैसे वसूल कर और उनकी निजी जानकारी मनकीरत लॉरेंस बिश्नोई को देता है, बाकी आप जानते ही हैं कि मनकीरत औलख को बिना बात के सुरक्षा दी गई है और सिद्धू मूसेवाला को सुरक्षा से वंचित कर दिया गया. सिद्धू मूसेवाला का किसी गैंग से कोई संबंध नहीं था, वह अपनी सामान्य जिंदगी जी रहा था। हमारे अमर सिद्धू मूसेवाला
फिलहाल पंजाब में बढ़ रही गैंगवार सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं सिद्धू मुसेवाला के माता पिता ने इंसाफ की मांग की है।
|