Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » गगवाल गाँव के हरिजन मोहल्ले की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर

गगवाल गाँव के हरिजन मोहल्ले की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर

-गुज्जर सुमदाय के परिवार कर रहे मनमानी, भैंसों का गोबर नाले से ओवर फ्लो होकर लोगों के घरों के आंगन तक पहुँचा

इन्दौरा (अजय शर्मा): उपमंडल की ग्राम पंचायत बकराड़वा के अंतर्गत पड़ते गाँव गगवाल के हरिजन मुहल्ले की जनता को गुज्जर समुदाय के परिवारों की मनमानी के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि उक्त परिवारों ने सैकड़ों भैंसे रखी हुई है। यह परिवार अपनी मनमर्जी करके मवेशियो का मलमूत्र व गोबर शिव मंदिर के सामने खुला छोड़ देते है। अब कुछ हद तक मंदिर के सामने रास्ते की स्थिति सुधरी थी तो अब उनका गोबर मोहल्ले के घरों तक पहुँच गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी के लिए एक नाले का निर्माण हुआ था जिसके निर्माण गाँव के ही एक व्यक्ति ने यह कहकर रोक दिया था कि उक्त निर्माण उनकी भूमि में हो रहा है। इस अधूरे नाले में उक्त गुज्जर परिवार अपने मवेशियो का मल मूत्र ओर गोबर डाल रहे है और नाला बन्द होने के कारण गोबर ओवर फ्लो होकर उनके घरों के आंगनों तक आ गया है और मुख्य रास्ते में दो-दो फुट गोबर खड़ा हो गया है। इसके चलते उनको व उनके बच्चों बजुर्गों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। घरों में बदबू फैल गई है जिससे कोई भी बीमारी आ सकती है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार प्रशासन को इस समस्या के बारे में बताया पर कोई हल नही हुआ है। दिन में धूप खिलने से और भी गंदी बदबू पूरे मोहल्ले में फैल रही है। इस संबंध में जब पंचायत की प्रधान रानी देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण कार्य का मामला कोर्ट में चल रहा था। अब फैसला पंचायत के पक्ष में हो गया है और प्रशासन ने भी निशानदेही कर नाले के निर्माण के आदेश जारी किए है। जल्द ही प्रशासन की मदद लेकर नाले के निर्माण हेतु भूमि की निशानदेही करवाकर नाले का निर्माण करवाया जा रहा है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd