Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » बरगाड़ी बेअदबी मामले में गिरफ्तार शख्स संदीप बरेटा नहीं, बेंगलुरु गई फरीदकोट पुलिस खाली हाथ लौटी

बरगाड़ी बेअदबी मामले में गिरफ्तार शख्स संदीप बरेटा नहीं, बेंगलुरु गई फरीदकोट पुलिस खाली हाथ लौटी

फरीदकोट (उत्तम हिन्दू न्यूज): बेंगलुरु हवाई अड्डे से पुलिस द्वारा बरगाड़ी बेअदबी मामले में गिरफ्तार किया गया शख्स मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा नहीं है। वहां उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट लेने पहुंची फरीदकोट पुलिस वापिस खाली हाथ लौट आई है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं, बल्कि कोई ओर है। जिला पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया वह संदीप बरेटा नहीं था, उसे केवल इसलिए गिरफ्तार किया गया था क्योंकि वह उसका हमशक्ल और नाम एक जैसा था।

मंगलवार को पंजाब पुलिस ने अपने फेसबुक व ट्विटर पेज पर संदीप बरेटा को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था जिसके आधार पर मीडिया ने संदीप बरेटा के पकड़े जाने की जानकारी दी थी। जब फरीदकोट पुलिस मंगलवार शाम को आरोपी को लेने के लिए पहुंची तो सारी रात इस व्यक्ति के बारे में वेरिफाई किया गया, लेकिन पड़ताल के दौरान यह व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं निकला जिसके बाद टीम फ़रीदकोट वापिस लौट रही है।

बता दें कि फरीदकोट के बरगाड़ी में 12 अक्तूबर 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई। इसके बाद सिख संगठनों ने कोटकपूरा और बहबल कलां में विरोध प्रदर्शन किए। 14 अक्तूबर को कोटकपूरा और बहबल कलां में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग किया। बहबल कलां में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 2 सिख युवकों की मौत हो गई थी। कोटकपूरा में भी फायरिंग हुई, जिसमें 100 प्रदर्शनकारी घायल हुए थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd