करनाल, (डा. हरीश चावला)- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता ने ठान रखा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है। निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को करनाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। करनाल में आयोजित होने वाली साइक्लोथॉन को लेकर उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लगातार हरियाणा में अभियान चलाया जा रहा है। बड़े कष्ट के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब के साथ लगते हरियाणा के बॉर्डर के इलाकों में लगातार युवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हमने प्रदेश की जनता, संतो से नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आह्वान किया था। इस अभियान में बहुत से लोगों ने सहयोग किया। सभी सरकारी विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में गृह विभाग ने तय किया कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा नकाली जाए। इसकी शुरूआत करनाल से हो रही है। यात्रा का समापन 25 सितंबर को होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में नौजवान, बच्चे, पुलिस, स्कूल के छात्र-छात्राएं, कॉलेज के छात्र शामिल होंगे। इससे युवा शक्ति जागृत होगी और उनका मानसिक व बौद्धिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमें ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाना है। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, नगर निगम कमिश्नर अभिषेक मीणा मौजूद रहे।
|