Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » महिला को दारोगा ने दरिंदों को सौंपा, कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म, फिर ASI के सामने 1 लाख में बेचा

महिला को दारोगा ने दरिंदों को सौंपा, कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म, फिर ASI के सामने 1 लाख में बेचा

भिवानी(उत्तम हिन्दू न्यूज)- हरियाणा के पलवल से एक शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला जो अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई थी उसे थानेदार ने दरिंदों को सौंप दिया जो उसका सामूहिक दुष्कर्म कर एक से दूसरे को सौंपते रहे। यही नहीं थानेदार की मौजूदगी में ही महिला को 1 लाख में बेचा दिया गया।

दरअसल, 23 जुलाई को वह हसनपुर पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत देने के लिए गई थी। वहां उसे थानेदार एएसआई शिवचरण मिला। शिवचरण ने उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया और उसे जबरन गांव निवासी बल्ली के साथ भेज दिया। बल्ली उसे खेतों में बने कमरे पर ले गया, जहां निरंजन व भीम पहले से मौजूद थे। तीनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अगले दिन आरोपी उसे पलवल लाइन पार निवासी शांति के पास ले आए, जहां उसे एक रात रखा गया। आरोपियों ने उसे नशीली दवाइयां दी और नशे की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपियों ने शांति, बल्ली, निरंजन व भीम ने मिलीभगत कर उसे गांव घोड़ी निवासी बिजेंद्र को बेच दिया। थानेदार ने आरोपियों से एक लाख रुपये लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई न होने देने का आश्वासन दिया।

फिर बिजेंद्र जबरन उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद बिजेंद्र ने अपने साले चंदावली निवासी गजेंद्र के पास भेज दिया। गजेंद्र ने दुष्कर्म किया और उसे बंधक बनाकर रखा। इसी बीच थानेदार शिवचरण ने खाली कागजातों पर उसके हस्ताक्षर ले लिए और कहा कि यदि किसी के खिलाफ कार्रवाई की तो इन कागजातों को शादी के दस्तावेजों के रूप में पेश कर देंगे। शिवचरण ने इसके लिए बिजेंद्र से एक लाख रुपये लिए और उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न होने देने का आश्वासन दिया। बीती 30 अगस्त को उसने पति व अपनी मां को फोन कर आपबीती बताई।

महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी एएसआई सहित सात नामजद के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd