उदयपुर (उत्तम हिन्दू न्यूज): राघव और परिणीति की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं। लोगों को बेसब्री से शादी की तस्वीरों का इंतजार था। इन तस्वीरों में राघव और परिणीति की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। परिणीति के ‘घूंघट’ की एक तस्वीर पर ‘राघव’ लिखा हुआ दिख रहा है। तस्वीरों को कैप्शन दिया गया था, नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता था। इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे… आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे… हमारा आजीवन अब शुरू हुआ है।
View this post on Instagram
उदयपुर के लीला पैलेस में परिणीति और राघव ने ग्रैंड वेडिंग की है। इस शादी के हर फंक्शन ग्रैंड अंदाज में किए गए हैं। राघव चड्ढा अपनी बारात में घोड़ी पर नहीं, बल्कि शाही नाव में बैठकर पहुंचे थे। बता दें कि दोनों की शादी सिख रीति-रिवाजों से हुई है। शेयर की गई शादी की इन खूबसूरत फोटोज पर फैंस लगातार लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे हैं। इस खूबसूरत कपल को सभी शादी की भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी रविवार शाम करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमें इकट्ठे हुए फोटोग्राफरों को केवल लंबी दूरी के शॉट्स से संतुष्ट होना पड़ा। शाम करीब साढ़े चार बजे जयमाला और फेरे हुए। उपस्थित गेस्ट में आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संजीव अरोड़ा शामिल थे।
इस जोड़े की शादी हाथी दांत की थीम पर हुई थी और मेहमानों को भी इसी तरह के कपड़े पहने देखा गया था। विदाई के मौके पर शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गाना ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बजाया गया। शादी के लिए परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ पर्ल व्हाइट ड्रेस पहनी थी; इस खास दिन के लिए राघव को उनके मामा फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने स्टाइल किया था।
|