शाहाबाद/स्वामी: चोर ने एक दुकान से 10 हजार रुपए की चोरी कर ली है। पुलिस को दी शिकायत में गांव अटवान निवासी मदनमोहन ने कहा कि गांव अटवान में उसकी करियाने की दुकान है। बीती रात उसकी दुकान से 10 हजार रुपए की चोरी हो गई है।
शिकायत में कहा गया कि आवाज सुनकर उसकी पत्नी उठ गई और चोर शोर सुनकर खिड़की के पीछे छिप गया। जब चोर ने देखा कि खिड़की खुली है तो वह व्यक्ति उसकी पत्नी को धक्का देकर खिड़की खोलकर मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने शोर भी मचाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इससे पहले भी 15 अप्रैल को करीब 40 हजार रुपए की चोरी हो गई थी लेकिन उन्हें कोई सबूत न मिलने की वजह से उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
|