Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » तिहाड़ जेल में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस

तिहाड़ जेल में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस

चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक 30 राउंड फायर किए गए। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है, लेकिन इस मर्डर में अब नया खुलासा हुआ है। सिद्धू की हत्या कहीं और नहीं, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी।

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है। लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के गुर्गों की संख्या करीब 700 के पार है, जिसमें प्रोफेशनल शूटर भी शामिल हैं। बिश्नोई शराब माफियाओं से रंगदारी वसूल करता है। लॉरेंस और उसका गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे देशों में फैला हुआ है। लॉरेंस का क्राइम पार्टनर है कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी, जिस पर एक वक्त 5 लाख का इनाम था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया था।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की अलग-अलग में जेलों बंद गैंगस्टर नीरज बावनिया, टिल्लू ताजपुरिया और लारेंस बिश्नोई के गुर्गों पर खास नजर रखी जा रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd