राजकोट (उत्तम हिन्दू न्यूज): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 27 सितंबर बुधवार को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज टीम के साथ जुड़ेंगे, वहीं टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे के लिए रेस्ट दिया गया है। यह दोनों खिलाड़ी इंदौर से राजकोट नहीं जाएंगे। दोनों प्लेयर्स सीधे गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां भारतीय टीम विश्व कप का वॉर्मअप मैच खेलेगी। टीम इंडिया पहले वॉर्मअप मैच में 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरेगी।
गिल और शार्दुल की बात करें तो दोनों पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले एशिया कप में भी इन दोनों ने लगातार सर्विस दी थी। ऐसे में टीम प्रबंधन आगामी विश्व कप को देखते हुए खिलाड़ियों को उचित आराम दे रहा है ताकि वे आने वाले बड़े मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
|