सोनीपत/(नफे सिंह)- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रमेश चन्द्र ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रमोद गोयल के नेतृत्व में 13 अगस्त को तीसरा राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर के अलावा गोहाना, गनौर, खरखौदा न्यायिक परिसर में आपसी सहमति से कसों का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रमेश चन्द्र ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने केसों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर आपसी रजामंदी से केसों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवा सकता है।
|