Monday, September 25, 2023
ई पेपर
Monday, September 25, 2023
Home » कश्मीर में 3 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला: एक जवान अभी भी लापता, सेना ने लश्कर के दो आतंकी घेरे

कश्मीर में 3 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला: एक जवान अभी भी लापता, सेना ने लश्कर के दो आतंकी घेरे

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

जम्मू (उत्तम हिन्दू न्यूज): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी जिले में पिछले तीन दिन से जारी आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जबकि तीन अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान अभी भी लापता बताया जा रहा है। कश्मीर में यह पिछले तीन साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। जिसमें इतने बड़े अफसरों की शहादत हुई है।

इससे पहले बुधवार को अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए। वहीं, गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने कोकेरनाग में लश्कर के दो आतंकियों को घेरा है। राजौरी में सोमवार की रात को शुरू हुए एनकांउटर में सेना ने 2 आतंकी मार गिराए, जबकि राइफलमैन रवि कुमार शहीद हो गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सात सितंबर को राजौरी जिले के मठियानी गाला इलाके में बैग के साथ दो अज्ञात लोगों के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सहयोगी खुफिया एजेंसियों ने एक संयुक्त अभियान चलाया था।

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd