Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » गाडिय़ों की पासिंग पैंडैंसी दूर करने के लिए शनिवार को भी होगा काम

गाडिय़ों की पासिंग पैंडैंसी दूर करने के लिए शनिवार को भी होगा काम

-आरटीए सचिवों और एमवीआई•ा को आदेश जारी
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा : ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गाडिय़ों की पासिंग की पैंडैंसी दूर करने के लिए शनिवार (10 जून, 2023) को विभाग के अमले को काम करने की हिदायत की है। कैबिनेट मंत्री के दिशा-निर्देशों के बाद विभाग ने इस संबंधी लिखित आदेश जारी करके शनिवार को काम वाला दिन घोषित किया है।
जानकारी देते लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट गाडिय़ों को सर्टीफिकेट आफ फिटनेस (पासिंग) जारी करने के लिए नया आनलाइन टैब स्लाट सिस्टम अपनाया गया है जिसके कारण पासिंग सर्टीफिकेट की पैंडैंसी बढ़ गई है। इसलिए यह पैंडैंसी दूर करने हेतु आगे आ रहे शनिवार को काम वाला दिन घोषित किया गया है।
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने राज्यों के समूह रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सचिवों और मोटर वाहन इंस्पेक्टरों को आदेशों की इन्न-बिन्न पालना यकीनी बनाने की हिदायत की है। कैबिनेट मंत्री के हुक्मों के बाद सचिव ट्रांसपोर्ट ने लिखित हुक्म भी जारी कर दिए हैं।
लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 15 जून तक ड्राइविंग लाइसैंस और आरसी का कोई केस लम्बित न रहने संबंधी किए गए हुक्मों के संबंध में विभाग द्वारा दिन-रात एक करके काम किया जा रहा है और निर्धारित तारीख़ तक लोगों को यह सेवाओं समयबद्ध ढंग के साथ मुहैया करवा दी जाएंगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd