नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): यदि आपने भी अभी तक 2000 रुपए के नोट नहीं बदवाए हैं तो आज आपके पास आखिरी मौका है। अगर आपके पास भी 2000 के नोट कहीं रखे हैं तो आज समय निकालकर उन्हें जरूर बदलवा लें। दरअसल, RBI के आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपए के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए हैं। ये नोट अभी भी बाजार में हैं।
ऐसे में लोगों के मन ये भी सवाल है कि इन नोटों को वापस बैंक में मंगाने के लिए क्या RBI नोट बदलवाने की डेडलाइन को बढ़ाएगा? मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक RBI 2000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा सकता है। एक सीनियर अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर जानकारी दी गई है कि RBI बचे हुए 24000 करोड़ के 2000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस बुलवाने के लिए डेडलाइन बढ़ाने पर विचार कर रहा है। हालांकि, RBI की तरफ से अभी इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं आई है।
RBI ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद कर इन्हे बैंकों में वापस मंगवाने का ऐलान किया था। केंद्रीय बैंक के मुताबिक 31 मार्च, 2023 टोटल 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे, जो 19 मई तक घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गए थे। वहीं हाल ही में एक सितंबर 2023 को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक टोटल 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके थे। ऐसे में सितंबर की शुरुआत तक कुल 93 फीसदी 2000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में पहले ही आ चुके हैं। इसके बाद भी करीब 24,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी बाजार में हैं।
|