समाना/जतिंदर गोयल : सीपीएफ कर्मचारी यूनियन के प्रदेश ओहदेदार हरदीप कुमार बिरडवाल ने बताया कि पिछली दीवाली पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक प्रैसवार्ता कर मुलाजिमों को पुरानी पैनशन का तोहफा दिया था। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी यह तोहफा मुलाजिमों तक पहुंच नहीं पाया है। जिसके विरोध में 2 नवंबर को संगरूर में तोहफा याद कराओ रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि 1 अक्तूबर को दिल्ली में पुरानी पैनशन को लेकर रामलीला ग्राऊंड में भारी संख्या में इक्कठ किया गया था और उसी दिन आप पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल ने पुरानी पैनशन बहाली को लेकर झुठा टवीट किया गया था। जिसके बाद विज्ञापनों पर करोड़ो रूपए खर्च किया गया था। हरदीप बिरडवाल ने पंजाब सरकार से मांग की पंजाब सरकार पुरानी पैनशन को बहाल करे और इसके बाद दुसरे राज्यों में जाकर गारंटी दी जाए। उन्होने कहा अगर पंजाब सरकार ने पुरानी पैनशन बहाल ना की तो आने वाले दिनों में युनियन तीखा सघर्ष शुरू करेगी। जिसकी पूर्ण तौर पर पंजाब सरकार की जिमेंवारी होगी।
|