लीमा (उत्तम हिन्दू न्यूज): दक्षिणी पेरू के अरेक्विपा क्षेत्र में एक मिनी वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मीडिया ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 9:10 बजे (1410 जीएमटी) पर एक सुरंग के प्रवेश द्वार पर हुई। मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस और अग्निशमन कर्मी पीड़ितों की मदद करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
|