Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में दर्दनाक हादसाः लकड़ियों से भरी ट्राली से टकराई कार, चार लोगों की मौत

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में दर्दनाक हादसाः लकड़ियों से भरी ट्राली से टकराई कार, चार लोगों की मौत

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

श्री मुक्तसर साहिब (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लंबी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दिल्ली – फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यहब हादसा शनिवार -रविवार की मध्यरात्रि करीब साढ़े 12 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली से सेकंड हैंड कार खरीद कर देर रात मलोट लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार पांच लोग अपनी रिटज कार में सवार होकर दिल्ली से मलोट आ रहे थे। शनिवार-रविवार रात साढ़े 12 बजे के पास जब वह लंबी तहसील के पास दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे तो उनकी कार सामने चल रही लकड़ियों से भरी ट्राली में जा घुसी।हादसे में मलोट के रहने वाले मीतू, हरबीर सिंह, अरविंद और दिल्ली के रहने वाले अरविंद की मौत हो गई। वहीं, मदन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना लंबी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा भेज दिया है। घायल मदन लाल को फरीदकोट रेफर किया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd