Friday, June 2, 2023
ई पेपर
Friday, June 2, 2023
Home » मेगा हाईवे पर आमने-सामने भिड़े ट्रेलर, जिंदा जल गए 3 लोग- कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

मेगा हाईवे पर आमने-सामने भिड़े ट्रेलर, जिंदा जल गए 3 लोग- कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

बाड़मेर (उत्तम हिन्दू न्यूज): बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के आलपुरा सरहद में मेगा हाईवे पर अलसुबह 2 ट्रेलर के बीच में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ही ट्रेलरों में भयंकर आग लग गई और ट्रेलर में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मेगा हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद गुडामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची रागेश्वरी गैस टर्मिनल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर में बीकानेर से मिट्टी भरकर सांचौर की तरफ जा रहा था वही दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी और वह गुजरात से बालोतरा की तरफ आ रहा था और अलपुरा सरहद में अलसुबह 5 बजे के आसपास दोनों की ही आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू करने में जुट गई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुट गई है लेकिन शव पूरी तरीके से जल चुके हैं इसलिए पुलिस को भी शिनाख्त करवाने में दिक्कत आ रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd