Sunday, December 3, 2023
ई पेपर
Sunday, December 3, 2023
Home » दर्दनाक हादसा : चुनावी ड्यूटी पर जा रहे पुलिस जवानों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 5 की मौत; 3 की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा : चुनावी ड्यूटी पर जा रहे पुलिस जवानों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 5 की मौत; 3 की हालत गंभीर

जयपुर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचा गया है। हादसे में तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी जवान चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। पुलिस जवानों से भरी गाड़ी ट्रक में घुस जाने से हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी जवान पीएम मोदी की सभा में जा रहे थे। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें राजस्थान में तमाम कोशिश के बावजूद हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है।

 5 police jawans died in road accident : नागौर जिले के खींवसर थाने के जवानों के साथ यह हादसा हुआ है। नागौर से चूरू जिले में प्रवेश के बाद यह हादसा हुआ है। उल्लेखनीय है कि आज चूरू जिले के तारानगर में पीएम मोदी की जनसभा है। चुनावी ड्यूटी के तहत पुलिस के जवानों की गाड़ी चूरू जा रही थी। पीएम मोदी आज शेखावाटी के दौरे पर है। करीब साढ़े 10 बजे तारानगर में सभा को संबोधित करेंगे। यहां कुछ दिन पहले राहुल गांधी भी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। तारानगर से नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के राजेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता नरेंद्र बुढ़ानिया के बीच मुकाबला है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd