Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर फिर शुरू हुआ सफर

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर फिर शुरू हुआ सफर

दो स्पेशल ट्रेनें कालका से सोलन तक चलनी शुरू, जल्द ही शिमला तक ट्रैक हो जाएगा बहाल –
शिमला/ऊषा शर्मा : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से यानी 20 सितंबर से दो स्पेशल ट्रेनें कालका से सोलन तक चलनी शुरू हुईं। इससे पहले कालका से कोटी तक ट्रेन चल रही थी, लेकिन अब 70 दिन बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन हिमाचल की ओर आएगी। बुधवार सुबह जो ट्रेन सोलन पहुंची है, उसमें सिर्फ 10-15 यात्री ही पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिमला तक ट्रैक बहाल हो जाएगा। हिमाचल की वादियों का सुहाना सफर ट्रेन के माध्यम से फिर से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को रेलवे विभाग ने ट्रैक पर मालगाड़ी को चलाया था। मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिये ट्रायल किया गया है। यह ट्रेनें जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक के खराब होने के बाद बंद हुई थी।
जानकारी के मुताबिक (04506) ट्रेन सुबह 04:30 पर सोलन के लिए चलेगी। ट्रेन करीब 7:15 बजे सोलन पहुंचेगी। यह ट्रेन सोलन से सुबह 9:10 पर चलकर 11:55 पर कालका पहुंचेगी। जबकि दूसरी 04516 ट्रेन 12 बजकर 10 मिनट पर कालका से चलेगी और दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर सोलन पहुंचेगी। ट्रेन शाम को पांच बजे सोलन से चलकर शाम को 7:45 बजे कालका पहुंचेगी।
वहीं अब बोर्ड ने सोलन से शिमला की ओर भी एक अक्टूबर तक ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर ठेकेदारों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए बोर्ड ने आदेश कर दिए हैं ताकि समयानुसार ट्रेन की आवाजाही शिमला की ओर हो सके और पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भी ट्रेन का लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि जुलाई माह में विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को कालका से सोलन के बीच काफी नुकसान पहुंचा था। बारिश के बाद कई जगहों में ट्रैक पर लगे डंगे टूट गए जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन बोर्ड की ओर से सोलन तक ट्रैक को ठीक कर दिया गया है। इसके बाद अब सोलन से शिमला के बीच निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ट्रेन में विदेशी पर्यटक भी पहले दिन हिमाचल आए। शिमला तक ट्रेन न जाने से वह सोलन तक ही सफर कर पाए। बुधवार दोपहर बाद पहुंची ट्रेन में दो यात्री इजरायल से शिमला की हसीन वादियों में घूमने के लिए आए जबकि 33 यात्री धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद टैक्सी के माध्यम से शिमला गए।
दूसरे चरण में कालका से सोलन तक दो ट्रेनों को चला दिया गया है। अब शिमला तक ट्रेन को चलाने के लिए कार्य शुरू हो गया है। एक अक्तूबर से कालका से शिमला तक ट्रेन चलाने की योजना है। यात्रियों को देखते हुए ट्रेन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd