Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » खेल विभाग द्वारा विभिन्न शाखाओं में खिलाडिय़ों के दाखि़ले के लिए ट्रायल 22 मई से

खेल विभाग द्वारा विभिन्न शाखाओं में खिलाडिय़ों के दाखि़ले के लिए ट्रायल 22 मई से

जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के खेल विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 सत्र के दौरान राज्य के खेल विंग (रेज़ीडेंशियल), खेल विंग स्कूल (रेज़ीडेंशियल/डे-स्कॉलर) और स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्टस, जालंधर में खिलाडिय़ों/महिला खिलाडिय़ों के दाखि़ले के लिए 22 से 25 मई तक चयन ट्रायल करवाने का फ़ैसला किया गया है।

खेल विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि स्पोर्टस विंग (रेज़ीडेंशियल) के ट्रायलों के अंतर्गत स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्टस, जालंधर में एथलेटिक्स, कुश्ती, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, तैराकी, फ़ुटबॉल और वॉलीबॉल (उम्र वर्ग 17 और 19 लडक़े) के लिए ट्रायल स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्टस, जालंधर में 22 और 23 मई और लाजवंती आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर में बास्केटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, एथलेटिक्स और तैराकी (उम्र वर्ग 14 और 17 लड़कियों) के लिए ट्रायल लाजवंती स्टेडियम, होशियारपुर में 24 और 25 मई को ट्रायल होंगे।

दाखि़ले के लिए खिलाडिय़ों की योग्यता अंडर-14 के लिए जन्म 1-1-2010, अंडर-17 के लिए जन्म 1-1-2007 और अंडर-19 के लिए जन्म 1-1-2005 या इसके बाद का होना चाहिए। खेल स्कूल जालंधर के लिए खिलाड़ी द्वारा जिला स्तर/राज्य स्तर मुकाबलों में कोई एक पोजि़शन प्राप्त की हो या राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लिया हो। अलग-अलग जिलों में स्थापित किये जाने वाले स्पोर्टस विंगों के लिए खिलाड़ी द्वारा जि़ला स्तर पर मुकाबले में पहली तीन पोज़ीशनों में से कोई एक पोजि़शन प्राप्त की हो या उसकी तरफ से राज्य स्तर पर मुकाबलों में हिस्सा लिया हो। इसके अलावा ट्रायल के आधार पर नए खिलाड़ी भी विचारे जा सकते हैं। स्टेट स्पोर्टस स्कूल, जालंधर के ट्रायलों में सभी जि़लों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जि़लों में स्थापित किये जाने वाले स्पोर्टस विंगों के ट्रायलों में खिलाड़ी अपने-अपने जि़लों में हो रहे ट्रायलों में भाग लेंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd