जालंधर (सौरभ खन्ना): पंजाब खेल विभाग की तरफ से सत्र 2022-23 के लिए स्पोर्ट्स विंग स्कूलों के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल वीरवार को विभिन्न खेल मैदानों में लिए गए। इन ट्रायलों में राज्य भर से अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स स्कूल जालंधर के रिहायशी विंग के लिए दो दिवसीय ट्रायल करवाए गए हैं। वीरवार को ट्रायल के अंतिम दिन वॉलीबॉल के 37 खिलाड़ियों, फुटबॉल के 35 खिलाड़ियों, तैराकी के 41 खिलाड़ियों, जिम्नास्टिक के 3 खिलाड़ियों और एथलेटिक्स के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित होने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स विंग में दाखिल किया जाएगा।
|