Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » ट्राले की मोटरसाइकिल के साथ टक्कर, युवक की मौत

ट्राले की मोटरसाइकिल के साथ टक्कर, युवक की मौत

जलालाबाद/रवि कुक्कड़ गांव मन्नेवाला समीप आज दोपहर एक ट्राले की मोटरसाइकिल के साथ टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना वैरोका के एसएचओ ने पुलिस पार्टी समेत पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां थाना सिटी द्वारा कार्रवाई की गई क्योंकि घटना स्थल थाना सिटी के अंतर्गत आता है। मृतक कुलविंदर सिंह ढाब खुशहाल का निवासी है। जानकारी देते हुए मृतक के पिता सुरजीत सिंह ने बताया कि आज उसका बेटा मोटरसाइकिल पर अपने दादा-दादी को शहर छोड़ कर वापस अपने घर आ रहा था कि गांव मन्नेवाला समीप एक ट्राला चालक ने लापरवाही के साथ मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके बाद उसके बेटे को सिर पर चोट लगने के कारण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता ने बताया कि उसकी 3 बेटियां और एकलौता बेटा था जो आज सडक़ हादसे का शिकार हो गया और उसके घर का चिराग ही बुझ गया। उधर इस घटना के बाद गांव में भी शौक की लहर है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd