Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » हरियाणा में दो आईएएस व तीन एचसीएस के तबादले

हरियाणा में दो आईएएस व तीन एचसीएस के तबादले

चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) और तीन हरियाणा सिविल सेवा( एचसीएस) के अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है।इसके अनुसार अनुराग अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा एवं प्रधान सचिव, चुनाव विभाग को श्रम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

डॉ. बलप्रीत सिंह, प्रशासक, एचएसवीपी, गुरुग्राम तथा अतिरिक्त निदेशक, अर्बन एस्टेट गुरुग्राम तथा सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम, महाबीर प्रसाद, सीईओ, जिला परिषद, अंबाला और सीईओ, डीआरडीए, अंबाला को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और विशेष सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग और अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और विशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इसके साथ सतबीर सिंह को स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का विशेष सचिव, लगाया गया है। सिंह पीएम किसान योजना के नोडल अधिकारी तथा निदेशालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में पीएम किसान योजना से संबंधित कार्य को भी देखेंगे। दिलबाग सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, (सड़क सुरक्षा) को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री के रिक्त पद पर लगाया गया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd